शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. JeM chief Masood Azhar is a 'terrorist', says Musharraf
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (08:05 IST)

मुशर्रफ बोले, आतंकवादी है मसूद अजहर

मुशर्रफ बोले, आतंकवादी है मसूद अजहर - JeM chief Masood Azhar is a 'terrorist', says Musharraf
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को आतंकवादी करार देते हुए कहा कि वह उनके देश में भी बम विस्फोटों में संलिप्त रहा है।
 
हालांकि उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया कि पाकिस्तान क्यों चीन से अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए नहीं कह रहा है।
 
मुशर्रफ ने टीवी चैनल न्यूज नेशन से कहा, 'चीन को क्यों शामिल किया जाए जब उसका उससे (अजहर) कुछ मतलब नहीं है। अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लंबित है लेकिन चीन इसमें यह दावा करते हुए अड़चन डाल रहा कि उसे आतंकवादी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'एक साथ चुनाव कराने से राष्ट्रीय दलों को फायदा'