शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Simaltanous Election
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (08:53 IST)

'एक साथ चुनाव कराने से राष्ट्रीय दलों को फायदा'

'एक साथ चुनाव कराने से राष्ट्रीय दलों को फायदा' - Simaltanous Election
नई दिल्ली। विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने से राष्ट्रीय पार्टियों को लाभ होगा लेकिन छोटे क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका गौण होगी जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि चाहे इसे कोई माने या ना माने बड़े राजनीतिक नेताओं और पार्टियों से जुड़ी लहर का कारक राज्य चुनावों के परिणाम को प्रभावित करता है। और इसलिए एक साथ चुनाव कराए जाने से राष्ट्रीय पार्टियों को लाभ होगा और छोटे क्षेत्रीय दलों के लिए मुश्किल होगी।
 
वह बुधवार को शाम एसोसिएशन फॉर डेमोकेट्रिक रिफार्मस (एडीआर) द्वारा यहां पर आयोजित 'एक साथ चुनाव : संभावना और चुनौतियां' विषय पर आयोजित एक सामूहिक परिचर्चा में बोल रहे थे। स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटी (सीएसडीएस) के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि एक साथ चुनाव कराए जाने से बड़े राजनीतिक दलों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है और छोटे क्षेत्रीय दलों की भूमिका गौण हो जाएगी। (भाषा)