शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jack Ma seen in Video confrence
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जनवरी 2021 (12:13 IST)

वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिखे जैक मा, 2 माह से ज्यादा समय से थे लापता

वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिखे जैक मा, 2 माह से ज्यादा समय से थे लापता - Jack Ma seen in Video confrence
बीजिंग। 2 माह से अधिक समय से लापता एशिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार अलीबाबा समूह के मालिक जैक मा अचानक से दुनिया के सामने प्रकट हो गए। वे हाल ही में जैक मा एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में नजर आए हैं।
 
चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में जैक मा दिखाई दे रहे हैं। 
 
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, जैक मा ने बुधवार को चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो लिंक के जरिये संवाद किया।
 
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, तो हम फिर मिलेंगे। ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा को इंग्लिश टीचर से उद्यमी बनने वाला बताया है। जैक मा के परिचय में अलीबाबा का जिक्र नहीं किया गया, जिसकी स्थापना खुद उन्होंने की है।
 
खबरों के मुताबिक चीनी सरकार खासकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नाराजगी के बाद से ही वे सार्वजनिक जीवन में नजर नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं, जैक मा का कारोबारी साम्राज्य भी सरकार के निशाने पर है। चीन में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि चीन सरकार जैक मा की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण अपने हाथ में ले सकती है।
 
बता दें कि जैक मा ने चीन के बैंकिंग सिस्टम की आलोचना करते हुए उसे पुराना और घिसापिटा करार दिया था। जैक मा ने बीते अक्टूबर में चीन के सरकारी बैंकों पर 'सूदखोर सेठों' जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो सिर्फ उन्हीं को लोन देते हैं जो बदले में कुछ गिरवी रखें। इसके बाद वे आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे। खबरों के मुताबिक, जैक मा की इस राय पर कम्युनिस्ट पार्टी और सरकारी अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ने पेश की अनूठी मिसाल