शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israeli strike on school in Gaza kills at least 27 people
Last Modified: दीर अल बलाह , शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (00:15 IST)

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

israel hamas war
इजराइल के हवाई हमले में गुरुवार को उत्तरी गाजा के एक स्कूल में शरण लिए कम से कम 27 फलस्तीनी मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने यह जानकारी दी। हाल के दिनों में इजराइल ने अपने हमले का दायरा बढ़ा दिया है।
अल-वहीदी ने बताया कि गाजा शहर के तुफ्फाह में स्थित इस स्कूल से 14 बच्चों और पांच महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं लेकिन मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति नाजुक है।
 
इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा सिटी इलाके में ‘हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर’ पर हमला किया। इसने कहा कि उसने नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाए हैं। भाषा