क्या Credit Suisse के बाद यूरोप का Deutsche बैंक भी खतरे में है
Deutsche बैंक के शेयर में 14 प्रतिशत की गिरावट आने के बाद यूरोप के बैंकों की स्टेबिलिटी पर चिंता गहराती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि 'क्रेडिट डिफॉल्ट स्वेप' के 142 पाइंट्स से 173 पाइंट्स बढ़ने पर बैंक के शेयर में तेजी से गिरावट देखने को मिली।
इसका मतलब है कि बॉन्ड होल्डर्स को डिफॉल्ट के खिलाफ बीमा करने की लागत तेजी से बढ़ रही है। Deutsche बैंक जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक है और यह यूरोप के टॉप 10 बैंकों की सूची में शामिल है। क्रेडिट डिफॉल्ट स्वेप (CDS) एक प्रकार का फाइंनेंशियल कॉन्ट्रेक्ट है जिसके जरिए एक निवेशक अपना क्रेडिट रीस्क दूसरे निवेशक से बदल सकता है।
डिफ़ॉल्ट के जोखिम को बदलने के लिए ऋणदाता किसी दूसरे निवेशक से CDS खरीदता है जो उधारकर्ता से चूक होने पर उनकी प्रतिपूर्ति (पैसा लौटना) करने के लिए सहमत होता है। क्रेडिट स्यूज बैंक के इमरजेंसी रेस्क्यू के बाद निवेशकों को बड़े-बड़े बैंकों के दिवालिया होने की चिंता बढ़ रही है।