गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. internet, Myanmar
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (15:57 IST)

म्‍यांमार में ‘इंटरनेट ब्‍लैकआउट’ पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र

म्‍यांमार में ‘इंटरनेट ब्‍लैकआउट’ पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र - internet, Myanmar
म्यामांर के सबसे बड़े शहर यंगून में रातभर इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबि‍क यंगून की सड़कों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है। शहर के उत्तरी इलाके में सैकड़ों इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्र सड़कों पर उतर आए और तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया।

म्यामांर में आंग सान सू की लोकतांत्रिक सरकार का सैन्य तख्तापलट हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। विरोध-प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश में म्यामांर ने इंटरनेट सर्विस बंद कर दी थीं। इसके पहले देश के उत्तरी इलाकों में प्रदर्शनकारियों को छितराने के लिए सुरक्षा बलों ने फायरिंग की थी।

आंग सान सू की सत्ता आने के पहले दशकों में तक यहां पर शासन करने वाला जुंटा रूल यहां नागरिक विरोध के कैंपेन को दबाने की कोशिश कर रहा है। यहां प्रदर्शनरकारी आंग सान सू की को दोबारा सत्ता में लाने की मांग कर रहे हैं।