• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, European Union MP, Britain, European Union, Summit
Written By
Last Modified: ब्रुसेल्स , मंगलवार, 28 जून 2016 (18:35 IST)

यूरोपीय संघ के सांसदों ने बनाया ब्रिटेन पर अलग होने का दबाव

यूरोपीय संघ के सांसदों ने बनाया ब्रिटेन पर अलग होने का दबाव - International news, European Union MP, Britain, European Union, Summit
ब्रुसेल्स। यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में ब्रिटेन के अभूतपूर्व मतदान पर चर्चा के लिए यूरोपीय संघ के सांसद एक आपात सत्र बैठक का आयोजन कर रहे हैं।
मंगलवार के सत्र के लिए एक गैर बाध्यकारी मसौदा प्रस्ताव रखा गया, जिसमें यह कहा गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के ईयू नेताओं को ब्रिटिश जनमत संग्रह के नतीजों से अवगत कराते ही यह प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए।
 
मंगलवार को ब्रुसेल्स में होने वाले शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन जनमत संग्रह और संभवत: ब्रिटेन के भविष्य को लेकर अपने विचार साझा करने वाले हैं।
 
बहरहाल, उन्होंने संकेत दिया है कि यूरोपीय संघ से अलग होने के संदर्भ में अक्टूबर तक ब्रिटेन ‘एग्जिट क्लॉज’ के नाम से मशहूर अनुच्छेद 50 को लागू करने की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकता है।
 
ईयू सदस्य देश ब्रिटेन में मचे राजनीतिक उथल-पुथल से अवगत हैं, लेकिन बाजार को शांत करने और यूरोपीय नागरिकों को आश्वस्त करने के इरादे से वे जल्द से जल्द अनुच्छेद 50 को अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर देना चाहते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोना 300 रुपए तथा चाँदी 200 रुपए टूटी