• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, China, corruption, the Chinese General
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (19:38 IST)

चीन के भ्रष्टाचार निरोधक अभियान में शीर्ष चीनी जनरल गिरफ्तार

चीन के भ्रष्टाचार निरोधक अभियान में शीर्ष चीनी जनरल गिरफ्तार - International news, China,  corruption, the Chinese General
बीजिंग। चीन के एक शीर्ष जनरल को पार्टी का अनुशासन तोड़ने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और इस तरह वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार निरोधक अभियान में गिरफ्तार किए गए सबसे वरिष्ठ वर्तमान सैन्य अधिकारियों में शामिल हो गए हैं। इस अभियान ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आला अधिकारियों को हिलाकर रख दिया है।
 
हांगकांग के 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' अखबार के अनुसार शी के नेतृत्व वाले शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग के तहत आने वाले संयुक्त कर्मचारी विभाग के उप प्रमुख 62 वर्षीय जनरल वांग जियानपिंग को पार्टी अनुशासन तोड़ने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
 
अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि चीन के कुख्यात सुरक्षा अधिकारी झोउ यांगकांग के पूर्व सहयोगी वांग को गुरुवार को सिचुआन प्रांत के चेंगदू में अनुशासन निरीक्षक ने गिरफ्तार किया। खबर के अनुसार वांग के खिलाफ आरोप अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन पार्टी अनुशासन तोड़ना चीन में भ्रष्टाचार के लिए सामान्य आधार है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भूकंप बाद के सबसे बड़े झटके से फिर हिला इटली