इंडोनेशिया प्लेन हादसा : 189 लोगों की मौत, 1 यात्री को ट्रैफिक जाम ने मौत के मुंह में जाने से बचाया, चमत्कार...
शीर्षक पढ़कर आप शायद चौंक जाएं, लेकिन इंडोनेशिया में हुई विमान दुर्घटना के बाद एक ऐसी ही कहानी सामने आई है। एक शख्स के साथ ईश्वरीय चमत्कार जैसा हो गया। ट्रैफिक जाम होने पर अक्सर लोगों में गुस्सा रहता है, लेकिन इस व्यक्ति के लिए ट्रैफिक जाम जिंदगी लेकर आया। ट्रैफिक जाम के कारण वह मौत के मुंह में जाने से बच गया।
सेतियावान नाम के व्यक्ति सौभाग्यशाली रहे कि ट्रैफिक जाम में फंस कर उनकी फ्लाइट छूट गई और वे इस दुर्घटना में मौत के मुंह में जाते- जाते बच गए। बोइंग में इंडोनेशिया की फाइनेंस मिनिस्ट्री के करीब 20 कर्मचारी भी सवार थे। इनमें आधा दर्जन सेतियावान के सहयोगी थे। सोनी सेतियावान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मैं जानता हूं कि मेरे दोस्त उस फ्लाइट में थे। फ्लाइट मिस होने के बाद सेतियावान दूसरी फ्लाइट से पंगकल पिनॉन्ग एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली।
इंडोनेशिया का लॉयन एयर विमान सोमवार को जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया। विमान जेटी-610 जकार्ता से पंगकल पिनॉन्ग जा रहा था। टेक ऑफ के 13 मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट गया था। बताया जा रहा है कि संपर्क टूटने से पहले पायलट ने प्लेन की वापसी का सिग्नल दिया था।
सेतियावान के मुताबिक सामान्य रूप से वे और उनके साथी इसी फ्लाइट (JT610) को ही लेते थे। उन्होंने कहा कि पता नहीं सोमवार को टोल रोड पर ट्रैफिक इतना बुरा क्यों था। अक्सर वे जकार्ता सुबह 3 बजे तक पहुंच जाते हैं, लेकिन हादसे के दिन वे सुबह 6.20 पर पहुंचे और उनकी फ्लाइट मिस हो गई। लायन एयर के मुताबिक इस फ्लाइट को एक घंटे 10 मिनट में पंगकल पिनॉन्ग पहुंचना था।