शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. air hostess tampering
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (18:59 IST)

एयर होस्टेस से विमान में छेड़छाड़, विरोध किया तो गाली देने लगा...

एयर होस्टेस से विमान में छेड़छाड़, विरोध किया तो गाली देने लगा... - air hostess tampering
मुंबई। बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में एक परिचारिका से कथित तौर पर छेड़छाड़ के लिए 28 वर्षीय एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुंबई हवाई अड्डे से विमान के रवाना होने से पहले यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की।
 
 
अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु के रहने वाले राजू गंगप्पा ने 20 वर्षीय परिचारिका की पीठ उस वक्त दबाई, जब वह उसके पास से गुजर रही थी। परिचारिका ने जब उसे डांटा तो उसने उससे गाली-गलौज की। छेड़छाड़ की यह घटना मंगलवार को हुई।
 
उन्होंने बताया कि उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद व्यक्ति को उसके सामान के साथ विमान से उतार लिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसे सीआईएसएफ के अधिकारियों को सौंप दिया गया और बाद में हवाई अड्डा पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
 
उन्होंने कहा कि गंगप्पा पर भादंसं की धारा 354 (महिला पर हमला या शील भंग करने के उद्देश्य से उससे जबर्दस्ती करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। हालांकि इस मुद्दे पर इंडिगो ने सवालों के जवाब नहीं दिए।
ये भी पढ़ें
नाबालिग लड़की को धर्मांतरण के लिए 500 रुपए का लालच देने वाला सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार