शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Minor girl, conversion, government docto
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (19:23 IST)

नाबालिग लड़की को धर्मांतरण के लिए 500 रुपए का लालच देने वाला सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को धर्मांतरण के लिए 500 रुपए का लालच देने वाला सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार - Minor girl, conversion, government docto
पाकुड़ (झारखंड)। झारखंड में पाकुड़ जिले के एक सरकारी पशु चिकित्सक को 13 साल की एक नाबालिग लड़की को 500 रुपए का प्रलोभन देकर ईसाई मजहब में धर्मांतरित कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
 
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्नवाल ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को सांवलापुर गांव में छापेमारी की, पशु-चिकित्सक दालू सोरेन को गिरफ्तार किया और 13 साल की लड़की को छुड़ाया।
 
उन्होंने बताया कि उस वक्त वहां पर एक धार्मिक सभा चल रही थी। पशु चिकित्सा अधिकारी फिलहाल पलामू जिले के छतरपुर में तैनात है। बर्नवाल ने कहा कि बीते सोमवार को लड़की के पिता के बयान के आधार पर पशु-चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी और झारखंड धर्मांतरण निरोधक कानून-2017 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
 
उन्होंने कहा कि आरोपी का बच्चों और ग्रामीणों को ईसाई मजहब में धर्मांतरित कराने का पिछला रिकॉर्ड है। लिट्टीपारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रोडेगो गांव के किसान, लड़की के पिता ने कहा कि पशु-चिकित्सक ने उनकी बेटी को प्रलोभन दिया और 500 रुपए की पेशकश करके अपनी गाड़ी में उसे साथ ले गया।
 
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के हवाले से कहा, आरोपी ने लड़की को बताया था कि धार्मिक सभा में उसका ईसाई मजहब में धर्मांतरण किया जाएगा। उसे यकीन दिलाया गया था कि मिशनरी अधिकारी उसकी पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य जरूरतों का खयाल रखेंगे।
 
लिट्टीपारा थाने के अधिकारी-प्रभारी बिमल कुमार सिंह ने कहा कि हम आरोपी के किसी खास मिशनरी संगठन के साथ संपर्क की जांच कर रहे हैं। सिंह ने बताया कि सोरेन सांवलापुर गांव में वह एक स्कूल चलाता है। 2015 में सोरेन के खिलाफ धर्मांतरण के आरोपों के बाद उसका छतरपुर तबादला कर दिया गया था। 
 
लड़की को परामर्श के लिए बाल कल्याण केंद्र भेज दिया गया है। पाकुड़ की एक अदालत ने मंगलवार को सोरेन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की पहली सूची जारी