छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की पहली सूची जारी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर इलाके की 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने वर्तमान आठ में से सात विधायकों को टिकट दिए हैं, जबकि कांकेर से वर्तमान विधायक शंकर धुर्वा का टिकट काटकर शिशुपाल सोरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
राजनांदगांव जिले की छह सीटों के नाम का एलान रोका गया है। कांग्रेस ने टिकट वितरण में जातीय समीकरणों का खास ध्यान रखा है। दूसरी ओर जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर टिकट दिया गया। बस्तर की चार सीटें भाजपा के पास हैं।
टिकट कटने के बाद कांकेर के वर्तमान विधायक शंकर धुर्वा ने कहा कि मेरी मेहनत बेकार चली गई। अब आगे की रणनीति साथियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद तय करूंगा।
कांग्रेस ने जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें अंतागढ़ (सु) से अनूप नाग, भानुप्रतापपुर (सु) से मनोजसिंह मंडावी, कांकेर (सु) शिशुपाल सोरी, केशकाल (सु) संतराम नेताम, कोंडागांव (सु) मोहनलाल मरकाम, नारायणपुर (सु) चंदन कश्यप, बस्तर (सु) लखेश्वर बघेल, जगदलपुर रेखचंद जैन, चित्रकूट (सु) दीपक कुमार बैज, दंतेवाड़ा (सु) श्रीमती देवती कर्मा, बीजापुर विक्रमसिंह मंडावी और कोंटा (सु) से कावसी लखमा शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस सूची में ज्यादा वही नाम है, जिनके बारे में वेबदुनिया ने पहले ही अनुमान व्यक्त कर दिया था। वेबदुनिया ने कहा था कि कांकेर के वर्तमान विधायक का टिकट कटेगा और यहां से शिशुपाल को उम्मीदवार बनाया जाएगा।