गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh election
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated :भोपाल , गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (19:58 IST)

मध्यप्रदेश में फील्ड में तैनात नेताओं के रिश्तेदार पुलिस अफसर हटेंगे

मध्यप्रदेश में फील्ड में तैनात नेताओं के रिश्तेदार पुलिस अफसर हटेंगे - Madhya Pradesh election
भोपाल। मध्यप्रदेश में फील्ड में पोस्टेड नेताओं के रिश्तेदार पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा। यह कहना है कार्यवाहक डीजीपी वीके सिंह का। वीके सिंह ने इस आदेश के तुरंत बाद राजगढ़ एसपी सिमाला प्रसाद को हटा दिया गया।
 
पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी सिंह ने कहा कि शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही और इसके लिए रेंज के आईजी और खुद पुलिस मुख्यालय विशेष नजर रख रहा है। 
 
डीजीपी ने भरोसा दिलाया कि चुनाव में सुरक्षा और चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए काम करेगा। इसके साथ ही चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के साथ ही पूरे चुनाव पर नजर रखने के लिए पुलिस मुख्यालय में विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान 'नेटबंदी' के विकल्प तलाश रही है सरकार