सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli made a century in history, Test career, this new record
Written By अतुल शर्मा
Last Updated : शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (14:01 IST)

टेस्ट क्रिकेट मैच में 1 साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली शामिल

टेस्ट क्रिकेट मैच में 1 साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली शामिल - Virat Kohli made a century in history, Test career, this new record
रजकोट। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोजकोट में खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर पहले टेस्ट करियर का 24 शतक लगाकर नया कीर्तिमान हासिल किया। इसी के साथ कोहली ने भारत में 33 टेस्ट मैच में 3002 रन 65.26 के औसत बनाकर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
 
 
विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने टेस्ट 2018 में चौके के साथ पूरे किए अपने 1000 रन। 
 
टेस्ट क्रिकेट मैच में 1 साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली शामिल
 
1. मैथ्यू हेडन ने 5 बार सन 2001 - 2005 में 
 
2. स्टीव स्मिथ ने 4 बार सन 2014 - 2017 में 
 
3. केविन पीटरसन ने 3 बार सन 2006 - 2008 में 
 
4. ब्रायन लारा ने 3 बार सन 2003 - 2005 मे 
 
5. मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 3 बार सन 2003 - 2005 में 
 
6. विराट कोहली ने 3 बार सन 2016 - 2018 में।
 
विराट कोहली का पिछले 5 साल का टेस्ट करियर 
 
2014 में 10 मैच 874 रन 44.58 का औसत।  
 
2015 में 9 मैच 640 रन 42.67 का औसत। 
 
2016 में 12 मैच 1215 रन 75.94 का औसत। 
 
2017 में 10 मैच 1059 रन 75.64 का औसत। 
 
2018 में 9 मैच 1004 रन 62.75 का औसत अब तक खेले गए मैचों में। 
 
भारत में टेस्ट मैच मैं विराट कोहली की पीछली पारियां 
 
श्रीलंका के खिलाफ 4 बार 50, 243, 213 और 104 रनों की पारियां खेल चुके है और आज राजकोट में विंडीज के खिलाफ 120 रनों पर खेल रहे हैं। 
 
सबसे अच्छे 50-100 के कन्वर्जन रेट के विराट कोहली दूसरे नम्बर पर -
 
कम से कम 10 से ज्यादा शतक है इन खिलाड़ियों के नाम 
 
1. डॉन ब्रैडमैन ने 42 अर्द्धशतक 29 शतक कन्वर्जन रेट 69.0%
 
2. विराट कोहली ने 42 अर्द्धशतक 23 शतक कन्वर्जन रेट 54.7%
 
3. क्लाइड वॉलकॉट ने 29 अर्द्धशतक 15 शतक कन्वर्जन रेट 51.7%
 
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 43 अर्द्धशतक 22 शतक कन्वर्जन रेट 51.1%
 
5. माइकल क्लार्क ने 55 अर्द्धशतक 28 शतक कन्वर्जन रेट 50.9%
 
6. मैथ्यू हेडन ने 59 अर्द्धशतक 30 शतक कन्वर्जन रेट 50.8% 
 
7. यूनुस खान ने 67 अर्द्धशतक 34 शतक कन्वर्जन रेट 50.7%  
 
ये भी पढ़ें
एक साथ 6 एफ-35 सुपर फाइटर का मुकाबला कर सकता है, भारत के लिए बनेगा न्यूक्लियर मिसाइल शील्ड...