रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indonesia volcanic eruption
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (16:34 IST)

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से हजारों पर्यटक फंसे, 445 उड़ानें रद्द

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से हजारों पर्यटक फंसे, 445 उड़ानें रद्द - Indonesia volcanic eruption
जकार्ता। इंडोनेशिया में माउंट आगुंग ज्वालामुखी में विस्फोट के दूसरे दिन मंगलवार को पर्यटक द्वीप बाली के हवाई अड्‍डों को बंद किए जाने से 89 हजार पर्यटक फंस गए हैं। ज्वालामुखी से निकल रहे धुएं के कारण 445 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार हवाई अड्डों को बंद किए जाने की वजह से 196 अंतरराष्ट्रीय और 249 घरेलू उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
 
समाचार समिति अंतारा ने परिवहन मंत्रालय के महासचिव सुगीहारजो के हवाले से बताया कि ज्वालामुखी से आ रहे धूल और धुएं के गुबार की दिशा को देख कर ही हवाई अड्डों को खोलने या बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
 
वायु परिवहन मंत्रालय की निदेशक मारिया क्रिस्टी एंदाह मुरनी ने बताया कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में और जोरदार विस्फोट होने की आशंका है। अभी भी ज्वालामुखी से 3400 मीटर ऊंचाई पर काला धुआं तथा राख का जोरदार गुबार नजर आ रहा है जिसकी वजह से बाली के नगुराह राय हवाईअड्डे को कल और आज भी बंद करना पड़ा।
 
ज्वालामुखी विस्फोट के कारण अधिकारियों ने 10 किलोमीटर के दायरे के गांवों के लोगों और पर्यटकों को वहां से हट जाने के निर्देश दिए हैं। लगभग तीस हजार लोगों ने पहले ही यह क्षेत्र खाली कर दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा का हमला, राहुल गांधी हिन्दू आतंकवाद को लश्कर से ज्यादा खतरनाक मानते हैं