गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indians suffering from cancer come to India from Singapore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (08:56 IST)

कोरोना काल में सिंगापुर से भारत आई, पूरी हुई कैंसर पीड़ित की आखिरी इच्छा

कोरोना काल में सिंगापुर से भारत आई, पूरी हुई कैंसर पीड़ित की आखिरी इच्छा - Indians suffering from cancer come to India from Singapore
सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय मिशन ने कोविड-19 महामारी के कारण लगे वैश्विक प्रतिबंधों के बीच कैंसर से पीड़ित एक भारतीय नागरिक को तमिलनाडु में रहने वाली उसकी मां से मिलाने के लिए एक मानवीय कदम के तहत उसके भारत आने की व्यवस्था की।
भारतीय मिशन ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन, एयर इंडिया एक्सप्रेस और उन सभी यात्रियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कैंसर पीड़ित महिला और उनके परिवार को सीटें दीं। भारतीय मिशन ने मरीज और उनके परिवार की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि जीवन के आखिरी कुछ दिन जी रहे व्यक्ति की आखिरी इच्छा को पूरा किया गया। कैंसर से पीड़ित मरीज त्रिची में अपनी मां से मिली।
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई थीं। भारत ने दुनियाभर में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरुआत की और भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाल गीत : किरणें बता गईं