सिंगापुर में भारतीय महिला पुलिसकर्मी को 7 माह जेल की सजा
सिंगापुर। सिंगापुर में पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए 2 आईपैड को दुकान पर गिरवी रखकर धन लेने का दोषी पाए जाने पर भारतीय मूल की एक महिला पुलिसकर्मी को सोमवार को 7 महीने जेल की सजा सुनाई गई।
अदालत को बताया गया कि 37 वर्षीय हेमवती गुणशेखरन ने पुलिस द्वारा जारी किए गए 646 अमेरिकी डॉलर मूल्य के दो आईपैड एक दुकान में गिरवी रखे जिसके लिए उसे 215 अमेरिकी डॉलर मिले।
द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार महिला पुलिसकर्मी आईपैड को वापस नहीं ले सकी जिसके बाद उन्हें अन्य लोगों को बेचा गया। मुकदमा चलने के बाद न्यायाधीश सेलिना इशाक ने पिछले महीने महिला पुलिसकर्मी को दोषी पाया था।
उप लोक अभियोजक फू शी हाओ ने अदालत में बताया कि गुणशेखरन पुलिस के जिस विभाग में तैनात थी वहां ड्यूटी के दौरान काम करने के लिए दो आई पैड दिए गए थे, जिसे गुणशेखरन ने आठ दिसंबर 2016 को मोबाइल की एक दुकान पर गिरवी रखकर धन प्राप्त किया।
बाद में वरिष्ठ पुलिसकर्मियों द्वारा मांगे जाने पर वह आईपैड प्रस्तुत नहीं कर सकी जिसके बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई।(भाषा)