रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian wins Rs 20.8 crore jackpot in UAE lottery
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 10 जनवरी 2018 (10:53 IST)

बड़ी खबर, अबूधाबी में भारतीय ने जीती 20.8 करोड़ की लॉटरी

बड़ी खबर, अबूधाबी में भारतीय ने जीती 20.8 करोड़ की लॉटरी - Indian wins Rs  20.8 crore jackpot in UAE lottery
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीय हरिकिशन ने अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की 'बड़ी टिकट' लॉटरी में 12 लाख दिरहम (लगभग 20.8 करोड़) जीत लिए।
 
दुबई की एक कंपनी में कार्यरत हरिकिशन को रविवार को यह लॉटरी लगी है। वह 2002 से दुबई में रह रहे हैं। अबू धाबी में अब तक की यह सबसे बड़ी लॉटरी है।
 
हरिकिशन को शुरू में विश्वास ही नहीं हुआ कि यह लॉटरी उन्होंने जीत ली है। जब उन्हें बधाई फोन आने लगे तो भी उन्होंने इसे मजाक समझा। इसके बाद मेरी पत्नी ने वेबसाइट चेक की तो पता चला कि मैंने सच में लॉटरी जीती है।
 
हरिकिशन ने बताया कि मैंने 500 दिरहम के दो टिकट खरीदे थे। इस बारे में कोई वास्तविक उम्मीदें नहीं थी, लेकिन भगवान की कृपा से मुझे पता चला कि मैं इतना बड़ा इनाम जीत चुका हूं। मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं।
ये भी पढ़ें
हिन्दी निबंध : लाल बहादुर शास्त्री