भूकंप से थर्राया होंडुरास, सुनामी की चेतावनी
तेगुसिगल्पा। होंडुरास के दूरस्थ कैरीबियन द्वीप समूह में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से अमेरिका के वर्जिन द्वीप समूह और प्यूर्टो रिको में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र होंडुरास के बार्रा पटुका से 202 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और केमैन द्रीप समूह के जॉर्ज शहर से 307 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि प्यूर्टो रिको और अमेरिका के वर्जिन द्वीप समूह में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है और समुद्र से एक मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना व्यक्त की गई है। भूकंप के कारण जान-माल की हानि की अभी तक कोई सूचना नहीं है। (वार्ता)