कैलिफोर्निया में भूस्खलन, बाढ़ से 13 की मौत
लॉस एंजिल्स। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के दक्षिणी इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।
सांता बारबारा काउंटी के अग्निशमन विभाग की एक प्रवक्ता अंबर एंडर्सन ने कहा कि काउंटी तथा उत्तरी लॉस एंजेलिस में कल हुई भारी बारिश के कारण हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आपात सेवा के कर्मचारी खोजी कुत्ते तथा हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाव कार्य में जुटे हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
सांता बारबारा काउंटी के अधिकारी बिल ब्राउन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भूस्खलन ने अपनी चपेट में रिहायशी इलाकों को ले लिया है और मकानों के ऊपह मलबे की मोटी परत जमा हो गई है। (वार्ता)