मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian team receives a resounding reception in Pakistan amid political unrest
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2023 (16:43 IST)

राजनैतिक संकट के बीच भी भारतीय टीम का पाकिस्तान में हुआ जोर शोर से स्वागत

राजनैतिक संकट के बीच भी भारतीय टीम का पाकिस्तान में हुआ जोर शोर से स्वागत - Indian team receives a resounding reception in Pakistan amid political unrest
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद जहां पूरा पाकिस्तान जल रहा है तो वहीं भारत के ब्रिज खिलाड़ियों का लाहौर के पांच सितारा होटल में राजसी सत्कार हुआ।भारत की 32 सदस्यीय ब्रिज टीम में समाजसेवी और एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर की पत्नी किरण नाडर और अनुभवी राजेश्वर तिवारी भी शामिल हैं।

दुनिया भर में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं सहित एशियाई खेलों में भी हिस्सा लेने वाले राजेश्वर उस टीम का हिस्सा थे जिसने एशियाई ब्रिज महासंघ और मिडिल ईस्ट चैंपियनशिप के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने प्रतियोगिता में दांव पर लगे चारों स्वर्ण पदक जीतकर सूपड़ा साफ किया।

इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा फैली है और ऐसे में भारतीय टीम के नर्वस होने की आशंका थी लेकिन तिवारी ने पीटीआई को बताया कि आयोजकों ने सुनिश्चित किया है कि वे पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें।तिवारी ने कहा, ‘‘वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान में प्रवेश के बाद से ही उन्होंने हमारा विशेष ख्याल रखा है। पाकिस्तान ब्रिज महासंघ के अध्यक्ष हमारा स्वागत करने सीमा पर आए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतियोगिता शीर्ष स्तर की नहीं थी लेकिन मेहमाननवाजी के मामले में हमने जिन भी विदेशी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है उनमें यह सर्वश्रेष्ठ अनुभव था।’’तिवारी ने अमृतसर हवाई अड्डे से उड़ान भरने से पहले पीटीआई से कहा, ‘‘भारत में हमें भी अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है लेकिन जब वे यहां आएंगे तो हमारे लिए उनकी बराबरी करना मुश्किल होगा।’’

भारतीय दल चार मई को लाहौर पहुंचा था और अधिकांश सदस्य रविवार को स्वदेश लौटे। किरण नाडर सहित सात लोग शनिवार को भारत लौट आए थे।इमरान की गिरफ्तारी के बाद भारतीय टीम को होटल में ही रहने को कहा गया था लेकिन इससे पहले तिवारी और टीम के सदस्य लाहौर में कई जगह घूमे।मेजबान पाकिस्तान और भारत के अलावा प्रतियोगिता में यूएई, जोर्डन, बांग्लादेश और फलस्तीन की टीमों ने हिस्सा लिया।(भाषा)