मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India suspended tourist visa for chinese citizens
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अप्रैल 2022 (15:11 IST)

बड़ी खबर, भारत ने चीन के नागरिकों को जारी पर्यटक वीजा निलंबित किए

बड़ी खबर, भारत ने चीन के नागरिकों को जारी पर्यटक वीजा निलंबित किए - India suspended tourist visa for chinese citizens
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) ने कहा कि भारत ने चीनी नागरिकों को जारी पर्यटक वीजा को निलंबित कर दिया है। अब चीन के नागरिकों को जारी किए गए पर्यटक वीजा अब वैध नहीं हैं।
 
भारत चीन के विश्वविद्यालयों में पंजीकृत लगभग 22,000 भारतीय छात्रों की परेशानी को चीन के समक्ष उठाता रहा है, ये छात्र वहां जा कर कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं। चीन ने अभी तक इन छात्रों को देश में आने की मंजूरी नहीं दी है। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण इन छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर भारत लौटना पड़ा था।
 
आईएटीए ने कहा कि भूटान के नागरिक, भारत, मालदीव और नेपाल के नागरिक, भारत द्वारा जारी निवास परमिट वाले यात्री, भारत द्वारा जारी वीज़ा या ई-वीज़ा वाले यात्री, ओसीआई कार्ड या बुकलेट वाले यात्री,भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) कार्ड वाले यात्री, और राजनयिक पासपोर्ट वाले यात्री भारत आ सकते हैं।
 
आईएटीए ने यह भी कहा कि दस साल की वैधता वाले पर्यटक वीजा अब मान्य नहीं हैं। आईएटीए लगभग 290 सदस्यों वाली एक वैश्विक एयरलाइन निकाय है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 17 मार्च को कहा था कि भारत ने बीजिंग से इस मामले में 'सौहार्दपूर्ण रुख' अपनाने का आग्रह किया है क्योंकि सख्त प्रतिबंधों की निरंतरता हजारों भारतीय छात्रों के शैक्षणिक करियर को खतरे में डाल रही है।
 
बागची ने कहा कि चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आठ फरवरी को कहा था कि चीन इस मामले को समन्वित तरीके से देख रहा है और विदेशी छात्रों को चीन लौटने की अनुमति देने की व्यवस्था की जांच की जा रही है।
 
बागची ने कहा कि 'लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि आज तक, चीनी पक्ष ने भारतीय छात्रों की वापसी के बारे में कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। हम चीनी पक्ष से अपने छात्रों के हित में एक अनुकूल रुख अपनाने का आग्रह करना जारी रखेंगे। यह कहते रहेंगे कि वह जल्द से जल्द छात्रों को चीन लौटने की सुविधा प्रदान करें जिससे कि भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।'
 
ये भी पढ़ें
कश्मीरी युवाओं से बोले पीएम मोदी- नहीं जीनी पड़ेगी मुसीबतों की जिंदगी