मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Mumbai Indians to step in against Lucknow Super Giants in a do or die contest
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अप्रैल 2022 (07:00 IST)

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के लिए करो या मरो का मैच

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के लिए करो या मरो का मैच - Mumbai Indians to step in against Lucknow Super Giants in a do or die contest
लगातार सात मैच हारकर आईपीएल टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी मुम्बई इंडियंस रविवार को होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने बिखरे तारों को जोड़ने के इरादे से उतरेगी। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मुम्बई का लक्ष्य एक अदद जीत हासिल करना होगा जबकि लखनऊ की टीम टॉप चार टीमों में अपनी जगह पुख्ता करना चाहेगी। लखनऊ सात में से चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

सिर्फ एक ही मैच इन दोनों के बीच में खेला गया है वह भी इस सत्र में। पहले जब यह दोनों टीमें भिड़ी थी तो लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हराया था।

ईकाई के तौर पर दिख रही है लखनऊ की टीम

लखनऊ की बल्लेबाजी की अगुवाई भी कप्तान केएल राहुल (265 रन) कर रहे हैं। उन्होंने 16 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच खेले गये पिछले मैच 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली थी। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (215 रन) भी अच्छी लय में हैं।

आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में क्रुणाल पंड्या शीर्ष स्कोरर थे लेकिन आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।गेंदबाजी में तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर रवि बिश्नोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि टीम के पास जैसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में दो उपयोगी ऑलराउंडर हैं।

बिखरी बिखरी नजर आई है मुंबई इंडियन्स

मुंबई ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। मुंबई किसी एक सत्र में पहले सात मैच गंवाने वाली पहली टीम बन गयी है।

लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा को पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर गड़बड़ी कहां हो रही है। मुंबई के लचर प्रदर्शन का एक कारण सलामी बल्लेबाज रोहित और इशान किशन की खराब फॉर्म है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दोनों खाता नहीं खोल पाये थे। रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 114 और इशान ने 191 रन बनाये हैं।

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, जबकि युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने भी कुछ मैचों में चमक बिखेरी लेकिन उनमें धैर्य की कमी लगी। मध्यक्रम के सभी बल्लेबाजों को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड अभी तक केवल 96 रन बनाकर टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

मुम्बई की टीम जहां एक तरफ़ संघर्ष कर रही है, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी फ़ॉर्म को बरक़रार रखा है। उनके नाम पांच पारियों में 58 के औसत और 153.64 के स्ट्राइक रेट से 232 रन हैं। वानखेड़े स्टेडियम में भी सूर्या का रिकॉर्ड बेहतरीन हैं और उन्होंने पिछले 10 आईपीएल मैचों में यहां 35.56 के औसत और 141.59 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं।

अपने पहले ही आईपीएल सीज़न में युवा तिलक वर्मा ने प्रभावित किया है। सात मैचों में 46.80 के औसत और 140.11 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 234 रन बनाए हैं। स्पिन के ख़िलाफ़ तो उनका रिकॉर्ड और भी शानदार हैं और उन्होंने 149.41 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ एक बार स्पिन के ख़िलाफ़ आउट होते हुए सर्वाधिक 127 रन बनाए हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस अंडर-19 क्रिकेट के एक और युवा हैं, जिन्होंने इस सीज़न प्रभावित किया है। उन्होंने लखनऊ के ख़िलाफ़ 31(13) और पंजाब के ख़िलाफ़ 49(25) क पारियां खेली थी। 6 से 15 ओवरों के बीच उनके नाम 178.12 के स्ट्राइक रेट से 57 रन हैं।

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 127 के अद्भुत औसत और 138.65 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए हैं। वह इस साल अपनी टीम की तरफ़ से भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और 141.71 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में उन्होंने 265 रन बनाए हैं।

क्विंटन डिकॉक ने टूर्नामेंट की शुरुआत 80(52) और 61(45) की पारियों के साथ की थी। हालांकि पिछले कुछ मैचों में वह चल नहीं पाए हैं। उन्होंने इस सीज़न सात पारियों में 30.71 की औसत से 215 रन बनाए हैं।

दुष्मंत चमीरा इस साल की शुरुआत से ही शानदार फ़ॉर्म में हैं और वह 13 टी20 पारियों में 14 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने नौ पारियों में रोहित शर्मा को छह बार आउट भी किया है।

टीम इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जैसन होल्डर।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को भी करना पड़ा था 5 साल इंतजार, मास्टर ब्लास्टर के पहले वनडे शतक की कहानी