गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India China Sikkim border
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जुलाई 2017 (08:17 IST)

सिक्किम में गतिरोध खत्म करने के लिए भारत डोकलाम से सैनिक हटाए- शिन्हुआ

सिक्किम में गतिरोध खत्म करने के लिए भारत डोकलाम से सैनिक हटाए- शिन्हुआ - India China Sikkim border
बीजिंग। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने भारत के इस कथन को 'असमर्थनीय' करार दिया है जिसमें उसने कहा है कि विवादित डोकलाम इलाके में चीन की ओर से सड़क का निर्माण कराने से 'गंभीर सुरक्षा दुष्प्रभाव' पैदा हुए हैं। एजेंसी ने कहा कि भारत को द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने पर बनी सहमति से पीछे नहीं हटना चाहिए।
गतिरोध खत्म करने के लिए भारत से इलाके से अपने सैनिक हटाने की अपील करते हुए शिन्हुआ ने अपने एक लेख में कहा, 'यह सर्वविदित है कि भारत-चीन सीमा के सिक्किम प्रभाग का सीमांकन 1890 की चीन-ब्रिटिश संधि द्वारा हुआ है। भारत की आजादी के बाद भारत सरकार ने बार-बार लिखित रूप से इसकी पुष्टि की और यह स्वीकार किया कि सिक्किम खंड की सीमा को लेकर दोनों देशों को कोई आपत्ति नहीं है।'
 
उसने कहा कि भारतीय सैनिकों द्वारा डोकलाम इलाके में चीन सेना को सड़क का निर्माण करने से रोकने का प्रयास किए जाने की 'चीन-भारत संबंधों पर छाया पड़ी है।' 
 
चीन ने अपने दावे के पक्ष में चीन-ब्रिटिश संधि का हवाला दिया, लेकिन नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने शनिवार (1 जुलाई) को एक बयान में कहा था, "जहां तक सिक्किम सेक्टर में सीमा का सवाल है तो इस संदर्भ में हमारा यह कहना है कि भारत और चीन के बीच 2012 में सहमति बनी थी। यह सहमति 'संरेखण के आधार पर' परस्पर समझौते की फिर से पुष्टि करते हुए बनी थी। सीमांकन को अंतिम रूप देने को लेकर आगे की बातचीत विशेष प्रतिनिधि स्तर की व्यवस्था के तहत चल रही है।" (एजेंसी) 
ये भी पढ़ें
जीएसटी लागू करने का सही समय- एसोचैम