• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India and America will make fighter aircraft engines together
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 22 जून 2023 (16:55 IST)

लड़ाकू विमान के इंजन मिलकर बनाएंगे भारत और अमेरिका, GE-HAL में समझौता

लड़ाकू विमान के इंजन मिलकर बनाएंगे भारत और अमेरिका, GE-HAL में समझौता - India and America will make fighter aircraft engines together
fighter plane: जीई एरोस्पेस (GE Aerospace) ने गुरुवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान (LCA)-एमके-2 तेजस के जेट इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिए समझौता किया। इस समझौते को मील का पत्थर माना जा रहा है। इस समझौते की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुई है।
 
प्रधानमंत्री मोदी अभी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। अमेरिकी कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस समझौते में जीई एरोस्पेस के एफ-414 इंजन के भारत में संयुक्त उत्पादन की संभावना शामिल है और जीई एरोस्पेस अमेरिकी सरकार के साथ इस उद्देश्य के लिए जरूरी निर्यात प्राधिकार प्राप्त करने के लिए काम करना जारी रखेगा।
 
उसने एचएएल के साथ समझौता ज्ञापन को भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में एक एक महत्वपूर्ण तत्व बताया है। जीई एरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जीई के अध्यक्ष एच. लॉरेंस कल्प जूनियर ने कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता भारत और एचएएल के साथ हमारे दीर्घकालिक गठजोड़ के कारण संभव हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Modi's US visit: मोदी-बाइडन ऐतिहासिक शिखर बैठक में होंगे अनेक समझौते