बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. imrans troubles increased bajwa met in the midst of no confidence motion know what is the reason for imrans tension
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मार्च 2022 (17:55 IST)

राजनीतिक भंवर में फंसे इमरान खान, क्या नाराज हैं सेना प्रमुख बाजवा?

राजनीतिक भंवर में फंसे इमरान खान, क्या नाराज हैं सेना प्रमुख बाजवा? - imrans troubles increased bajwa met in the midst of no confidence motion know what is the reason for imrans tension
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राजनीतिक भंवर में फंसते दिखाई दे रहे हैं। उनकी कुर्सी पर खतरा और बढ़ गया है।
 
उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को मतदान होना है। पाक मीडिया की खबरों की मानें तो इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के करीब 18 से 20 सांसद अपनी ही सरकार के खिलाफ वोटिंग करने वाले हैं। 
 
इसी बीच इमरान खान ने शनिवार यानी आज दोपहर बनिगला स्थित अपने घर पर अपनी पार्टी पीटीआई के नेताओं की बैठक बुलाई है। खबरें हैं कि अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही इमरान पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। 
 
इस बीच इमरान ने सेना प्रमुख बाजवा से मुलाकात की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अधिकांश नेता इस बैठक के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। देश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इस बैठक का नतीजा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
बैठक का उद्देश्य पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करना है। पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता लाने में सेना का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सेना के सहयोग के बिना वहां सरकार चलाना मुश्किल है। खबरों के अनुसार क्या इमरान की डूबती नय्या को बाजवा का साथ मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें
हरिद्वार में उप राष्ट्रपति नायडू ने किया 'दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान' का शुभारंभ