• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india hits out at oic for inviting hurriyat conference to its meet in pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (20:27 IST)

भारत ने पाकिस्तान में बैठक के लिए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित करने पर OIC पर साधा निशाना

भारत ने पाकिस्तान में बैठक के लिए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित करने पर OIC पर साधा निशाना - india hits out at oic for inviting hurriyat conference to its meet in pakistan
नई दिल्ली। भारत ने अगले सप्ताह इस्लामाबाद में होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में भाग लेने के लिए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किए जाने को लेकर संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेता है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंसे में कहा कि हम ओआईसी से उम्मीद करते हैं कि वह भारत-विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में संलिप्त रहने वालों को प्रोत्साहित न करे।
 
ओआईसी की बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं जो देश की एकता को नष्ट करने का प्रयास है और सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती हैं।
 
बागची ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी विकास संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रहा है।
 
प्रवक्ता ने पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी महत्वपूर्ण विकास गतिविधियों पर ध्यान देने की बजाय एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे से मार्गदर्शित हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हमने बार बार ओआईसी से कहा है कि वह भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिये अपने मंच का इस्तेमाल निहित स्वार्थी तत्वों को प्रदान करने से बचे।’
 
बागची से उन खबरों के बारे में पूछा गया था जिसमें ओआईसी द्वारा ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को 25 एवं 23 मार्च को इस्लामाबाद में होने वाले उसकी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
ये भी पढ़ें
DRDO ने मात्र 45 दिनों में तैयार की 7 मंजिला हाईटेक बिल्डिंग, राजनाथ ने किया उद्घाटन