शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan's protest in Abhinandan Vardhman case
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मार्च 2019 (13:56 IST)

अभिनंदन की रिहाई, अपने ही घर में बुरी तरह घिरे इमरान खान

अभिनंदन की रिहाई, अपने ही घर में बुरी तरह घिरे इमरान खान - Imran Khan's protest in Abhinandan Vardhman case
इस्लामाबाद। भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से विपक्ष खासा नाराज है और संसद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता शेरी रहमान ने पूछा है कि अभिनंदन को रिहा करने की इतनी हड़बड़ी क्या थी।
 
सुश्री रहमान ने शुक्रवार को संसद में चर्चा के दौरान कहा कि यह देखने की जरूरत है कि दूसरी तरफ से क्या संदेश आया। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत बातचीत के लिए तैयार हुआ?
 
पीपीपी नेता ने कहा कि वह भारतीय पायलट को रिहा किए जाने के विरोध में नहीं हैं किंतु यह जानना चाहती हैं कि क्या पाकिस्तान को उसे रिहा करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि यदि हमसे इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया तो यह एक अपरिपक्व कूटनीतिक कदम है।
 
अमेरिका को भारत का एक सहयोगी बताते हुए सुश्री रहमान ने कहा कि पाकिस्तान से कहा गया कि वह आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए। अभिनंदन को रिहा किए जाने को अनुचित बताते हुए रहमान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के बार-बार टेलीफोन किए जाने पर भी जवाब नहीं दिया।
 
उन्होंने सवाल किया कि पायलट को रिहा करने का फैसला रातोंरात कैसे हो गया, भारत ने इस कदम का क्या जवाब दिया। भारत को कम से कम प्रधानमंत्री के टेलीफोन का जवाब तो देना चाहिए था। 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में पाकिस्तान, अब F-16 लड़ाकू विमान के इस्तेमाल पर अमेरिका कसेगा शिकंजा