मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (11:19 IST)

छटपटा रहा है पाकिस्तान, पीएम मोदी से बात करने का वक्त मांग रहे इमरान

छटपटा रहा है पाकिस्तान, पीएम मोदी से बात करने का वक्त मांग रहे इमरान - Imran Khan
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच भारत को बड़ी कूटनीतक जीत हासिल हुई है। युद्ध के डर से एक ओर जहां पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू गई है तो वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी लगी हुई है। साथ ही उनकी सेना बॉर्डर पर लगी हुई है जो कि ज्यादा समय तक खर्चा वहन नहीं कर सकती। इन सभी परिस्थितियों के बीच भारत के भारी दवाब के आगे पाकिस्तान झुकने के लिए मजबूर हो गया है। वह बार-बार शांति की बात कर रहा है।
 
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सिर्फ 24 घंटे में एलान करना पड़ा कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को आज रिहा कर रहे हैं। कूटनीतिक दबाव और भारतीय सैन्य ताकत के आगे लाचार पाकिस्तान अब भारत से बातचीत के लिए छटपटा रहा है।
 
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है।


गौरतलब है कि संसद के संयुक्त सत्र में अपने भाषण के दौरान इमरान खान के कहा था कि मैंने नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।