गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehbooba Mufti's statement on announcement of Abhinandan Vardhman
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (09:22 IST)

अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के ऐलान पर महबूबा मुफ्ती ने कही यह बात...

अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के ऐलान पर महबूबा मुफ्ती ने कही यह बात... - Mehbooba Mufti's statement on announcement of Abhinandan Vardhman
नई दिल्ली। भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह घोषणा की। इस पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला एक शानदार कदम है। इसे अलगाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। यह ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान तनावपूर्ण स्थिति को और आगे बढ़ाने का फैसला कर सकता था। मैं इसे सुलह के रूप में देख रही हूं।
 
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान शुक्रवार को अभिनंदन वर्धमान को रिहा करेगा। इमरान खान ने कहा कि शांति के कदम के तौर पर पायलट की रिहाई का कदम उठाया गया है। इस खबर के बाद देशभर में खुशी की लहर है। देश के लोग इस खबर का स्वागत कर रहे हैं।
 
इन सबके बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला एक शानदार कदम है। इसे अलगाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। यह ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान तनावपूर्ण स्थिति को और आगे बढ़ाने का फैसला कर सकता था। मैं इसे सुलह के रूप में देख रही हूं। 
ये भी पढ़ें
मप्र में मोदी और शाह करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद, होंगी 2 बड़ी रैलियां