इमरान खान कर्ज से परेशान, रोजाना चुकाना पड़ रहा है 6 अरब रुपए का ब्याज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों काफी परेशान है। दूसरे मुल्कों में जाकर हाथ में भीख का कटोरा फैलाते-फैलाते वे थक गए हैं। इसी बीच एक नई मुसीबत ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है। ये परेशानी है कर्ज की। इमरान खान से पहले पाकिस्तान की पहले की सरकार ने जो कर्ज लिए थे, उसकी वजह से सरकार को रोजाना 6 अरब रुपए का ब्याज चुकाना पड़ रहा है।
खान ने मंगलवार को रेल सेवाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पूर्व की सरकारों के कारण हमें रोजाना 6 अरब रुपए के ब्याज की अदायगी करनी पड़ रही है। यदि कोष में कुछ बचेगा तब ही सरकार हज यात्रा के लिए सहायता दे पाएगी।
जियो के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे खर्चों में कमी लाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के कई तरह के एनआरओ दिए जाने से राष्ट्र का पैसा लूटने के लिए कुछ लोगों में कोई भय नहीं रह गया था।