मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan got heavy to hold Russia hand, Britain gave this blow
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मार्च 2022 (17:59 IST)

रूस का ‘हाथ’ थामना इमरान खान को पड़ा भारी, ब्रिटेन ने दिया ये झटका

रूस का ‘हाथ’ थामना इमरान खान को पड़ा भारी, ब्रिटेन ने दिया ये झटका - Imran Khan got heavy to hold Russia hand, Britain gave this blow
पिछले दिनों इमरान खान रूस यात्रा के दौरान पुतिन से मिले, वे तब मिले थे जब रूस यूक्रेन में वॉर शुरू हुआ था। इसे लेकर इमरान खान सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए थे।

अब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ  की अगले हफ्ते होने वाली ब्रिटेन की यात्रा रद्द कर दी गई है। इसके पीछे रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने रुख की वजह से पश्चिमी मुल्कों के साथ पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण होना है।

ब्रिटिश सरकार ने इस यात्रा को बिना किसी जानकारी के रद्द कर दिया। पाकिस्तानी NSA को अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाना था।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के प्रति पाकिस्तान की नीति के कारण यात्रा को रद्द कर दिया गया है।

इस रिपोर्ट में इस बात की ओर भी इशारा किया गया है कि ब्रिटेन का ये कदम पाकिस्तानी सरकार की एक प्रतिक्रिया से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, इस्लामाबाद स्थित यूरोपियन यूनियन (European Union) के देशों के मिशनों के प्रमुखों द्वारा जापान, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ ज्वाइंट प्रेस रिलीज जारी की गई।

प्रेस रिलीज में पाकिस्तान से कहा गया कि वह यूरोपियन यूनियन देशों के साथ आकर रूस द्वारा यूक्रेन में किए गए हमले को लेकर उसकी निंदा करे। इसके अलावा, वह यूक्रेन में यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के संस्थापक सिद्धांतों को बनाए रखने के समर्थन में आवाज उठाए।
ये भी पढ़ें
महंगी हुई Audi की कारें, कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी