महंगी हुई Audi की कारें, कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
जर्मन लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने भारत में अपने कारों के सभी मॉडलों के दामों में 03 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने यह फैसला बढ़ते हुए लागत खर्च के कारण किया है, जो 01 अप्रैल 2022 से लागू होंगे।
ऑडी इंडिया के मुख्य बलबीरसिंह ढिल्लों ने कहा कि 'ऑडी इंडिया में हम एक स्थायी व्यापार प्रणाली के संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लागत खर्च के बढ़ने और विदेशी मुद्रा में बदलाव से हमें अपने सभी मॉडलों में 3% तक की कीमतों में बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।
भारतीय बाजार में इस समय ऑडी इंडिया की पेट्रोल इंजन के साथ कई लग्जरी कारें मौजूद हैं, जिसमें Audi A4, Audi A6, Audi A8 L, Audi Q2, Audi Q5,Audi Q7, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS 5 Sportback, Audi RS 7 Sportback और Audi RS Q8 गाड़ियां शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों के दामों में 1 अप्रैल से 3 प्रतिशत अधिक शुल्क लिया जाएगा।