मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. Book, Love drug, era tak, Era tak, Era tak bookl, book review
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (17:41 IST)

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगा इरा टाक का उपन्यास 'लव ड्रग'

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगा इरा टाक का उपन्यास 'लव ड्रग' - Book, Love drug, era tak, Era tak, Era tak bookl, book review
पेंगुइन रैंडम हाउस (हिन्द पॉकेट बुक्स) इस साल वैलेंटाइन डे पर प्रेमी दिलों के लिए स्टोरीटेल पर हिट ऑडियो नॉवेल 'गुस्ताख़ इश्क़' से धूम मचा चुकी लेखिका इरा टाक का लिखा उपन्यास ‘लव ड्रग’ लेकर आ रहे हैं।

इश्क़ कभी भी, किसी भी रूप में दिल पर दस्तक दे सकता है, और इसकी लत कुछ ड्रग की तरह होती है। ऐसे ही जुनूनी इश्क़ की दास्तान है: शाज़िया और मार्टिन की इंटेंस लव स्टोरी।

इरा ने बताया कि यह किताब ऐसी किस्सागोई है कि सांस रोककर, दिल थामकर पढ़ेंगे आप। इस उपन्यास की कथावस्तु के बारे में उन्होंने इशारा किया कि पहली मुहब्बत की बेवफ़ाई से टूटी शाज़िया किसी पर भी भरोसा करने से घबराने लगी थी। उधर मार्टिन उसके इसी बिखरे-उदास किरदार पर फ़िदा हो गया था।

युवा चर्चित लेखिका इरा टाक का उपन्यास बहुत उम्मीद और विश्वास के साथ ला रहे हैं कि इसे युवा पाठक पसंद करेंगे। किताब 14 फरवरी से उपलब्ध होगी, हालांकि अमेज़न पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

कौन हैं 'लव ड्रग' की लेखिका
इरा टाक लेखक, चित्रकार और फिल्मकार हैं। बीकानेर में जन्मी इरा टाक ने बीएससी, एमए (इतिहास) और मास कम्युनिकेशन में स्नातकोतर डिप्लोमा हासिल किया है।

वर्तमान में मुंबई रह कर अपनी रचनात्मक यात्रा में लगी हैं। वे भारत में हिंदी ऑडियो स्टोरी की दुनिया में लेखक के रूप में जाना-पहचाना नाम हैं।

उनकी लेखकीय यात्रा में पड़ाव हैं: तीन काव्य संग्रह- अनछुआ ख़्वाब, मेरे प्रिय,  कैनवस पर धूप; कहानी संग्रह- रात पहेली, चांद पास है; नॉवेल - रिस्क @ इश्क़, मूर्ति (Juggernaut books); ऑडियो नावेल (Storytel) - गुस्ताख इश्क; ऑडियो बुक्स - मेरे हमनफ़स, ये मुलाक़ात एक बहाना है, किलर ऑन हंट, रिज़र्व सीट, पटरी पर इश्क़, रंगरेज़ पिया आदि (Storytel)। लाइफ लेसन बुक्स - लाइफ सूत्र और RxLove366. "चांद पास है"
म्यूजिकल प्ले 'आरोही' के लिए उन्होंने संवाद लिखे, जिसमें मीता वशिष्ठ, गौतम रोड़े जैसे जाने-माने कलाकारों ने काम किया था।

फिल्ममेकर के रूप में चार शॉर्ट फिक्शन फिल्म्स- फ्लर्टिंग मैनिया, डब्लू टर्न, इवन दा चाइल्ड नोज और रेनबो उनके खाते में दर्ज हैं। इस समय वो बॉलीवुड में पटकथा (script writing) लेखन कर रहीं हैं। चित्रकार के रूप में वे दस एकल प्रदर्शनियां भी कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
लघुकथा : विशेष की कीमत