शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग, सीनेट में चर्चा शुरू
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जनवरी 2020 (09:11 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग, सीनेट में चर्चा शुरू

Donald Trump | डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग, सीनेट में चर्चा शुरू
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग की सुनवाई मंगलवार को सीनेट में आरोप-प्रत्यारोप के बीच शुरू हुई।

डेमोक्रेट सांसदों ने सीनेट के नेता मिच मैककोनेल पर आरोप लगाया कि वह इस प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित नियम लाकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

रिपब्लिकन मैककोनेल ने कुछ बुनियादी नियम प्रस्तावित किए हैं, जिसके तहत पहले चरण में गवाहों और सबूतों पर कुछ कड़े प्रतिबंध लागू होंगे और यह मामला तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस नियम को बदलने की डेमोक्रेट सांसदों की कोशिश को तुरंत रोक देंगे।

सीनेटर्स ने शपथ ली है कि वे निष्पक्ष न्यायाधीशों की तरह कार्य करेंगे। सुनवाई हफ्ते में 6 दिन होगी और हर दिन 6 घंटे जिरह चलेगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप पर यूक्रेन के मामले में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग और कांग्रेस को उनके आचरण की जांच करने से रोकने का आरोप है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें
दिल्‍ली-NCR में कोहरे का कहर, 22 ट्रेनें लेट, 30 फ्लाइट्स पर पड़ा असर