बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hurricane 'Aga' kills 10 in Mexico
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (10:03 IST)

मैक्सिको में तूफान 'अगा' के कारण 10 लोगों की मौत, 20 लापता

Hurricane Aga
सैन इसिद्रो डेल पालमार (मैक्सिको)। दक्षिणी मेक्सिको में तूफान 'अगा' के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग अब भी लापता हैं। दक्षिणी शहर ओक्साका के गवर्नर ने यह जानकारी दी।
 
ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए। मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा कि लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई।
 
उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे जबकि हुआतुल्को के रिजार्ट के पास 3 बच्चों के लापता होने की खबर भी है। 'अगा' के प्रभाव के चलते 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। हालांकि अब वह कमजोर पड़ गया और मंगलवार को वेराक्रूज राज्य की ओर बढ़ गया।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
सीएम योगी ने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखी, कहा- खत्म होगा सैकड़ों वर्ष का इंतजार