मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hindus celebrated Rakshabandhan in Pakistan
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (21:18 IST)

पाकिस्तान में हिन्दुओं ने मनाया रक्षाबंधन, PPP नेता ने बिलावल भुट्टो को बांधी राखी

पाकिस्तान में हिन्दुओं ने मनाया रक्षाबंधन, PPP नेता ने बिलावल भुट्टो को बांधी राखी - Hindus celebrated Rakshabandhan in Pakistan
पेशावर/कराची। पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय, विशेषकर उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर और दक्षिणी शहर कराची में रहने वाले लोगों ने रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह के साथ मनाया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की एक हिन्दू सीनेटर ने पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी को राखी बांधी।
 
राखियां बेचने के लिए अस्थायी दुकानें खोली गईं : सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाए जाने से पहले शहर के कई मंदिरों के परिसर में अलग-अलग रंगों और डिजाइन वाली राखियां बेचने के लिए अस्थायी दुकानें खोली गईं। दुकानदारों ने राखी के साथ-साथ पूजा में इस्तेमाल होने वाली दूसरी चीजें भी बेचीं।

 
सीनेटर कृष्णा कुमारी ने बिलावल को राखी बांधी : थारपारकर सिन्ध से पीपीपी की सीनेटर कृष्णा कुमारी ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल को राखी बांधी। पीपीपी नेता को राखी बांधने का एक वीडियो साझा करते हुए कुमारी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का शुक्रिया। कुमारी ने बिलावल की बहनों आसिफा जरदारी और बख्तावर बी जरदारी को भी इस पोस्ट में टैग किया।

 
लाहौर में पुराने कृष्ण मंदिर में भी त्योहार मनाया गया : पेशावर में कड़ी सुरक्षा के बीच त्योहार मनाया गया। त्योहार के मद्देनजर शहर और छावनी क्षेत्रों में मंदिरों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। शहर के झंडा बाजार स्थित एक मंदिर में सुबह के समय पूजा के लिए बड़ी संख्या में हिन्दू महिलाएं और युवतियां एकत्रित हुईं और फिर आरती की तैयारी की गई। धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के बाद महिलाओं ने अपने भाइयों को राखी बांधी। लाहौर से संचालित टीवी चैनल 'बोलदा पंजाब' के अनुसार लाहौर में पुराने कृष्ण मंदिर में भी त्योहार मनाया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
is india closed on 21 august : 21 अगस्त को किसने बुलाया ‘भारत बंद’ और क्यों, कौनसी सेवाएं रहेंगी चालू