रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hezbollah was about to fire missiles on Israel, had made houses in Lebanon as launching pads
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (14:17 IST)

इजराइल पर मिसाइल दागने वाला था हिजबुल्लाह, लेबनान में घरों को बनाया था लॉन्चिंग पैड

Israel
Israel Hezbollah Air Strike: इजराइल ने सोमवार को अपने पड़ोसी लेबनान के संगठन हिज्बुल्लाह के करीब 800 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर दिए। इस एयर स्ट्राइक में 5000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। दूसरी ओर, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल के हमलों में 35 बच्चों और 58 महिलाओं समेत 492 लोग मारे गए हैं और 1645 अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि हजारों परिवार विस्थापित हो गए हैं और हजारों घायल हैं।
 
क्या है इजराइली सेना का दावा : इजराइली सेना ने खुलासा किया कि लेबनान में हिजबुल्लाह ने आम लोगों के घरों में विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखे थे। इजराइली सेना ने यह भी दावा किया कि हिजबुल्लाह हम पर मिसाइल छोड़ने वाला था। आईडीएफ के अनुसार इजराइल से मुकाबले के लिए हिजबुल्लाह ने लेबनान के घरों को लॉन्चिंग पैड बनाया था। 
 
ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो : इजराइली रक्षा बल (IDF) इसे 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो' कह रहे हैं। इजराइली सेना का कहना था कि लेबनान में हिजबुल्लाह हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस मिसाइल से इजराइली धरती पर हमला करने की योजना बना रहा था। वह हमले की पूरी तैयारी कर चुका था। इसलिए हमें उसे रोकने के लिए लेबनान पर हमला करना पड़ा। उन्होंने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में करीब 1600 जगहों पर हमले करके बड़ी संख्या में हिजबुल्लाह के आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें बेरूत में टारगेटड स्ट्राइक भी शामिल है। ALSO READ: Israel-Hezbollah War : इसराइल ने हिज्बुल्लाह पर फिर शुरू किए हमले, लेबनानी नागरिकों से इमारतें खाली करने को कहा
 
इजराइली सेना प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने बताया कि उनके हमलों से हिजबुल्लाह द्वारा दो दशकों से बनाए जा रहे लड़ाकू बुनियादी ढांचा प्रभावित हुआ है। इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इसे ऑपरेशन में एक अहम मुकाम बताया। 
ये भी पढ़ें
जानिए भारत में समोसे की एंट्री का दिलचस्प इतिहास, कैसे और कहां से आया है समोसा