शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. helicopter crash in new york hudson river 6 dies
Last Updated : शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (09:49 IST)

हवा में टूटकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, 6 की मौत

US helicopter crash
US Helicopter crash news : न्यूयॉर्क में पर्यटन में इस्तेमाल होने वाला एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को उड़ान के दौरान हवा में ही टूटकर दोफाड़ हो गया। हडसन नदी में गिरने से हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और स्पेन के 5 पर्यटकों की मौत हो गई।
 
मृतकों में पायलट के अलावा जानी मानी कंपनी सीमेंस के कार्यकारी अधिकारी ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैम्परुबी मोंटाल और तीन बच्चे शामिल हैं। हेलीकॉप्टर कंपनी की वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीरों में दंपति और उनके बच्चे हेलीकॉप्टर में सवार होते समय मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि शवों को पानी से निकाल लिया गया है। हेलीकॉप्टर ने मैनहट्टन में उत्तर की ओर और फिर ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की ओर 18 मिनट से भी कम समय तक उड़ान भरी। दुर्घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्से हवा में उछलकर जर्सी सिटी, न्यू जर्सी के तट के पास पानी में गिरते हुए दिखाई दिए।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में ही टूटकर दोफाड़ हो गया। इसमें टेल और प्रोपेलर अलग हो गए। हेलीकॉप्टर अनियंत्रित रूप से घूम रहा था और पानी में गिरने से पहले उसमें से धुआं निकल रहा था।
 
संघीय उड्डयन प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की पहचान बेल 206 के रूप में की है। इस मॉडल के हेलीकॉप्टर का वाणिज्यिक और सरकारी तौर पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना की जांच का एलान किया है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
इंदौर में भीषण गर्मी, तीसरे दिन भी तापमान 41 डिग्री पार, लू से 4 मोरों की मौत