• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Helicopter accident in Turkey
Written By
Last Modified: इस्तांबुल , बुधवार, 6 जुलाई 2016 (10:15 IST)

तुर्की का सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

Helicopter accident in Turkey
इस्तांबुल। तुर्की की सेना का एक हेलीकॉप्टर का पूर्वोत्तर प्रांत गिरीसन में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
 
तुर्की सैन्य सूत्रों के अनुसार काला सागर के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में सेना का एस 70 शिर्कोस्की हेलीकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में कुल पन्द्रह लोग सवार थे जिसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
 
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली येल्दिरीम ने सशस्त्र बलों से बातचीत कर घटना की जानकारी लेने के बाद खराब मौसम को हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण बताया। वहीं उप प्रधानमंत्री नुरेतिन कानिकलि ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पत्रकार पर गुस्सा हुए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप, दी यह धमकी...