• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu son Tejpratap gets angry on journalist
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 6 जुलाई 2016 (10:31 IST)

पत्रकार पर गुस्सा हुए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप, दी यह धमकी...

पत्रकार पर गुस्सा हुए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप, दी यह धमकी... - Lalu son Tejpratap gets angry on journalist
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप एक पत्रकार से इस कदर खफा हो गए कि उसे सार्वजनिक रूप से धमकी दे डाली।
 
तेज प्रताप ने आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान मंच से पत्रकार पर चिल्लाते हुए कहा कि मैं आपके खिलाफ मामला दर्ज करवाऊंगा। मैं आपका सम्मान करता हूं क्योंकि आप प्रेस से हैं। वीडियो मिटा दीजिए वरना मैं आपके खिलाफ मानहानि मामला दायर करूंगा।
 
तेज प्रताप ने यह बात उस समय कही जब पत्रकार लालू प्रसाद से मंच पर ही रिकॉर्डिंग के बारे में बात कर रहे थे। तेज प्रताप के व्यवहार से मीडियाकर्मी नाराज हो गए और विरोध में समारोह छोड़ने के लिए खड़े हो गए। इसके बाद पार्टी के नेताओं ने दखलंदाजी करते हुए नाराज पत्रकारों को शांत कराया।
 
यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब पत्रकार ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह के दौरान तेज प्रताप के मंच पर एक कैमरे पर तस्वीरें देखते हुए अपने मोबाइल फोन से कुछ सेकंड का वीडियो बना लिया। इस पर दो लोगों ने पत्रकार से वीडियो डिलीट करने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। पत्रकार का यह कहना था कि वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है फिर भी तेज प्रताप नाराज हो गए और उन्होंने धमकी दे डाली।
ये भी पढ़ें
जगन्नाथमय हुआ गुजरात, मुख्यमंत्री ने लगाई सोने की झाडू