गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. heavy rain in pakistan kills 25 people
Written By
Last Updated : रविवार, 11 जून 2023 (10:52 IST)

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण 25 की मौत, 145 घायल

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण 25 की मौत, 145 घायल - heavy rain in pakistan kills 25 people
Pakistan rain : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश की वजह से कई मकान ध्वस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए। वर्षा जन्य हादसों की वजह से वहां कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 145 अन्य घायल हो गए।
 
पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के कारण 69 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैँ। स्थानीय बचाव सेवा के निदेशक खतीर अहमद के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है।
 
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
 
बिपरजॉय से पाकिस्तान को खतरा नहीं : इस बीच पाकिस्तान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि अरब सागर में बने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के देश में दस्तक देने का अनुमान नहीं है, लेकिन सिंध और बलूचिस्तान में तटीय क्षेत्रों में अधिकारियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
 
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के विशेषज्ञों के हवाले से खबर दी है कि शुक्रवार रात तक ‘बिपरजॉय’ कराची से लगभग 1,120 किमी दूर स्थित था। कराची और लाहौर के बीच भी तकरीबन इतनी ही दूरी है।
 
पीएमडी ने कहा कि बिपरजॉय ने अपना रास्ता बदल लिया है और पिछले 12 घंटे के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा की ओर चला गया है। चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ के पाकिस्तानी तटीय क्षेत्र में दस्तक देने का अनुमान नहीं है, लेकिन यह मकरान तट को छू सकता है।
 
पीएमडी ने मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की भी सलाह दी, क्योंकि अरब सागर में स्थिति तूफान और ऊंची लहरों के कारण मछली पकड़ने के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
 
 
ये भी पढ़ें
महाकाल की भस्मारती में पहुंचे डीके शिवकुमार, बोले- हिंदुत्व, मंदिर या देवता किसी की संपत्ति नहीं