गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hearing on the Jammu and Kashmir case in the Supreme Court
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (16:39 IST)

आर्टिकल 370 को खत्म करने के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

आर्टिकल 370 को खत्म करने के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई - Hearing on the Jammu and Kashmir case in the Supreme Court
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य की ओर से दायर याचिका पर उच्‍चतम न्‍यायालय (Supreme Court) आज सुनवाई करेगा।

इसके अलावा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगी पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

इससे पहले अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के पास भेज दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अक्टूबर में संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति ने आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला प्रावधान अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया था।

इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को 2 केन्द्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया है। अनुच्छेद 370 खत्म करने का प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों से भारी बहुमत से पास हुआ था और उसके बाद राष्ट्रपति ने आदेश जारी किया था।