गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप को घेरने का करेंगी प्रयास करेंगी हैरिस, जो बिडेन का समर्थन करने की करेंगी अपील
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (10:34 IST)

ट्रंप को घेरने का प्रयास करेंगी हैरिस, जो बिडेन का समर्थन करने की करेंगी अपील

Kamala Harris | ट्रंप को घेरने का करेंगी प्रयास करेंगी हैरिस, जो बिडेन का समर्थन करने की करेंगी अपील
वॉशिंगटन। भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर गुरुवार को अपने स्वीकृति भाषण (एक्सेप्टेंस स्पीच) में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन का समर्थन करने की अपील करेंगी और वे रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जमकर घेर सकती हैं।
 
बिडेन प्रचार अभियान ने इस भाषण के कुछ अंश जारी किए हैं जिसके अनुसार हैरिस उन मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाएंगी, जो उनकी भारतीय मां ने उन्हें सिखाए हैं। हैरिस के पिता जमैका से हैं। भाषण में हैरिस कहेंगी कि मैं उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो उन्होंने (मेरी मां ने) मुझे सिखाए हैं, उन शब्दों के प्रति जो मुझे विश्वास के साथ आने बढ़ना सिखाते हैं और उस दृष्टिकोण के प्रति, जो अमेरिकियों के पास पीढ़ी-दर-पीढ़ी पहुंचे हैं और उसके प्रति जिसे जो बिडेन साझा करते हैं।
 
भाषण के अंश के अनुसार हैरिस ट्रंप की आलोचना करते हुए कहेंगी कि फिलहाल हमारे पास एक ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो आपदाओं को राजनीतिक हथियार बना लेते हैं वहीं जो बिडेन ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो हमारी चुनौतियों को उद्देश्य में बदल देंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जैन पर्व रोट तीज पर इन खास व्यंजनों से महकेगी हर घर की रसोई