जॉर्डन में 15 लोगों को फांसी पर लटकाया
अम्मान। जॉर्डन में आतंकवाद समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में दोषी करार 15 लोगों को शनिवार को फांसी की सजा दी गई।
सरकारी प्रवक्ता मोहम्मद अल मोमानी ने बताया कि 15 लोगों को फांसी की सजा दी गई जिनमें से एक व्यक्ति को पिछले वर्ष खुफिया विभाग के परिसर पर हमला करके पांच सुरक्षाकर्मियों की हत्या के जुर्म में सजा दी गई। जिन लोगों को फांसी दी गयी वे 2003 से अब तक के विभिन्न मामलों में दोषी करार दिए गए थे।
एक न्यायिक सूत्र ने बताया कि पिछले वर्ष इस्लाम के अपमान के मामले में सुनवाई के लिए अदालत के बाहर इंतजार कर रहे ईसाई लेखक की गोली मारकर हत्या कर देने वाले बंदूकधारी को भी फांसी की सजा दी गई है। पांच लोगों को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में यह सजा दी गई।
गौरतलब है कि जॉर्डन में 2006 से 2014 तक मौत की सजा पर रोक थी, लेकिन 2014 में फांसी की सजा फिर शुरू कर दी गई। (वार्ता)