मंगलवार, 9 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hacking is not Russian Job, Says Trump
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शनिवार, 7 जनवरी 2017 (09:40 IST)

हैकिंग के लिए रूस को जिम्मेदार नहीं मानते ट्रंप

हैकिंग के लिए रूस को जिम्मेदार नहीं मानते ट्रंप - Hacking is not Russian Job, Says Trump
वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों में साइबर हस्तक्षेप को लेकर रूस को जिम्मेदार मानने से इनकार किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव के परिणाम हैकिंग से प्रभावित नहीं हुए।
 
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब अमेरिका के शीर्ष चार खुफिया प्रमुख इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को परेशानी में डालने वाले दस्तावेजों की हैकिंग एवं उन्हें लीक कर इन चुनावों को प्रभावित करने के अप्रत्याशित प्रयास के पीछे रूसी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का हाथ था।
 
ट्रंप ने कहा, 'जहां रूस, चीन और अन्य देश एवं लोग हमारे सरकारी संस्थानों, कारोबारों और डेमोक्रेट नेशनल कमेटी सहित संगठनों के साइबर ढांचे में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इन चुनावों के परिणाम पर इसका बिल्कुल भी कोई प्रभाव नहीं था।' (वार्ता)