• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. gun attack on children's birthday party in Mexico
Written By
Last Modified: मेक्सिको सिटी , शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (08:21 IST)

बच्चे की बर्थडे पार्टी पर बड़ा हमला, 11 की मौत

Mexico
मेक्सिको सिटी। उत्तरी अमेरिकी देश मेक्सिको के तिजायूका शहर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बच्चे की एक जन्मदिन पार्टी पर गोलियां चलाईं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से तीन बच्चे जीवित मिले हैं, लेकिन पार्टी में मौजूद सभी 11 वयस्कों की गोलियां लगने से मौत हो गई है।
 
तिजायूका शहर के एक रिहायशी इलाके में कुछ लोग एक घर के बाहर टेंट लगाकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे कि तभी अचानक कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
 
मेक्सिको में पिछले कुछ दिनों में हिंसा की ऐसी कई घटनाएं हुई हैं और ज्यादातर घटनाओं की वजह मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़ी आपसी रंजिश रही है।
 
गौरतलब है कि मेक्सिको में इस वर्ष केवल मई में ही लगभग दो हजार से अधिक लोगों की हत्या हुई है। (वार्ता)