जर्मनी में 'ट्रंप विरोधी' फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर चुने गए नए राष्ट्रपति
बर्लिन। जर्मनी के घोषित 'ट्रंप विरोधी' और पूर्व विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को रविवार को देश का नया राष्ट्राध्यक्ष चुना गया।
जर्मनी के सबसे लोकप्रिय राजनीतिज्ञ अब यूरोपीय संघ की शीर्ष अर्थव्यवस्था का दूसरे देशों में प्रतिनिधित्व करेंगे और देश के एक मध्यस्थ के जैसे कार्य करेंगे।
उनके सोशल डेमोक्रैट्स (एसपीडी) को उम्मीद है कि इस नियुक्ति से उनका मनोबल बढ़ेगा क्योंकि उनके प्रत्याशी मार्टिन शुल्ज सितंबर चुनाव में चांसलर एंजेला मर्केल से भिड़ने वाले हैं।
स्टेन्मीयर को कुल 1,239 मान्य मतों में से 931 मत मिले। इससे पहले मजबूत उम्मीदवार नहीं मिलने की स्थिति में मर्केल की पार्टी ने उनको समर्थन दिया। (भाषा)