जर्मन फुटबॉल टीम की बस पर हमला, बाल-बाल बचे खिलाड़ी
डोर्टमंड (जर्मनी)। जर्मनी में चैंपियंस लीग मैच खेलने जा रही बोरसिया डोर्टमंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी उस समय बाल-बाल बच गए जब टीम को ले जा रही बस में 3 धमाके हुए। हादसे में एक खिलाड़ी घायल हो गया है।
पुलिस ने बताया कि बोरसिया डोर्टमंड फुटबॉल टीम को चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में मोनाको की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना था, लेकिन विस्फोट के बाद मैच को रद्द कर दिया गया है और इसे गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है।
जर्मन अखबार 'बिल्ड' ने पुलिस प्रवक्ता गुनार वोर्टमैन के हवाले से बताया कि विस्फोटक सामग्री को बस के पास ही रखा गया था जिससे यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के चलते बसों की खिड़कियों के शीशे भी टूटे हैं। टीम ने कहा है कि इस विस्फोट में डिफेंडर और स्पेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मार्क बार्टा घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोनाको के गोलकीपर डैनियल सुबासिस ने कहा कि इस समय हम स्टेडियम में हैं और सुरक्षित हैं, लेकिन यह दृश्य हमारे लिए काफी भयानक है। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : ट्विटर