रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. French waiter shot dead for being too slow with sandwich
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अगस्त 2019 (08:23 IST)

सैंडविच लाने में देरी हुई तो वेटर की गोली मारकर हत्या

French waiter
बोबिग्नी। फ्रांस के एक रेस्तरां में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने वेटर को केवल इस बात के लिए गोली मार दी कि वह सैंडविच लाने में देरी कर रहा था। पीड़ित (28) की मौके पर ही मौत हो गई।  
 
बताया जा रहा है कि पेरिस के पूर्वी उपनगर नॉइजी-ले-ग्रैंड के इस रेस्तरां में शुक्रवार रात को गोली चलने की आवाज सुनकर वेटर के सहकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। वेटर के कंधे में गोली लगी थी। 
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदूकधारी गुस्से में था क्योंकि उसका सैंडविच तुरंत तैयार नहीं हो पाया था जिसके कारण वह अपना आपा खो बैठा था। घटना के बाद बंदूकधारी फरार हो गया। 
ये भी पढ़ें
भूटान दौरे पर छा गए मोदी, इन 10 बातों से जीता रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों का दिल